हरिद्वार पुलिस हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने पिछले तीन माह में खोए 43 लाख रुपए के करीब 252 मोबाइल फोन बरामद किए है। बरामद किए गए अधिकतर मोबाइलों के स्वामी विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रा में हरिद्वार आए तीर्थयात्री थे जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं। पुलिस ने लोगों को उनके मोबाईल फोन वापस किए है। फोन वापस लेकर उनमें खुशी दिखाई दी। साइबर क्राईम सेल टीम ने विगत 06 माह में 01 करोड़ 06 लाख कीमत के कुल 637 मोबाइल फोन बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं। पुलिस की टास्क टीम काम कर रही है। साइबर क्राईम सेल, हरिद्वार” ने खोए हुए मोबाइलों के आईएमईआई रन कराए तो उक्त मोबाइलों की लोकेशन उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों सहित अन्य प्रदेशों में भी मिली। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया है। अपने खोये मोबाईल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए हरिद्वार पुलिस ने करीब 43 लाख रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए। पुलिस के अथक प्रयासों से भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक खोए हुए 252 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफल रही है।
हरिद्वार साइबर क्राइम सेल टीम में
-इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल (प्रभारी) -उ.नि. अनुरोध व्यास-हे.का. विवेक यादव-हे.का. शक्ति गुसांई-हे.का. योगेश केंथौला-हे.का.अरुण