हरिद्वार पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी: तीन आरोपी गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में 29 सितंबर को सुमित, निवासी जगजीतपुर, की दयाल एंक्लेव में गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कनखल में मुकदमा संख्या 284/25, धारा 109 बीएनएस दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार दबिश और सुरागों के आधार पर एक अक्टूबर को तीनों फरार आरोपियों सावन पुत्र हरि सिंह, निशांत पुत्र गोविंद, और कृष्णा पुत्र तेजपाल—को बैरागी कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते सुमित की हत्या की बात कबूली।

पुलिस ने आरोपियों से एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल और घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने 72 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह रावत, प्रलव चौहान, और उमेद सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *