हरिद्वार। पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र में दो नशा तस्करों, इमरान और तस्लीम खान निवासीगण बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है। बरामद की गई। इमरान से 52.65 ग्राम और तस्लीम से 76.55 ग्राम स्मैक जब्त हुई।
उर्स मेले के दौरान बढ़ी सतर्कता के बीच पुलिस ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बरेली से स्मैक लाकर उर्स मेले में नशे के शौकीनों को ऊंचे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना में थे। पुलिस अब गहन जांच कर तस्करी की पूरी चेन का पता लगाने में जुटी है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की टीम ने यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, कांस्टेबल प्रवेज अली, प्रकाश मनराल, सुनील चौहान, भादूराम, होमगार्ड राजेन्द्र सिंह शामिल थे। सीआईयू रुड़की की टीम में उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल चमन, मनमोहन भण्डारी, अश्वनी यादव, कांस्टेबल अजय काला और महिपाल शामिल रहे।
हरिद्वार पुलिस का नशामुक्त देवभूमि-2025 अभियान: दो नशा तस्कर गिरफ्तार, छह लाख की स्मैक बरामद (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
