हरिद्वार पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक गौतस्कर के पैर में लगी गोली, एसएसपी की लीडरशिप रही एहम, (हरिद्वार) -दीपक पेगवाल

हरिद्वार। गौतस्करों ने छीनाझपटी में पुलिस पर किया चाकू से हमला फिर चौतरफा पुलिस से घिर जाने पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक घायल हो गया। जबकि मौके से दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने जिंदा गाय, गौकशी उपकरण व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। 

कोतवाली गंग नहर पुलिस और उत्तराखण्ड गौवंश स्क्वाड टीम तत्काल सोहलपुर गाड़ा खेतो में मौके पर पहुंची। तुरंत पहुंची टीम द्वारा मौके से एक जिन्दा गाय और गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद करते हुए आरोपियों को घेर लिया जो अंधेरे का फायदा उठाकर छीनाझपटी में पुलिसकर्मीयों पर चाकू से जानलेवा हमला व फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि गौवंश टीम द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना देने जिस पर सभी पुलिस टीमों द्वारा कोतवाली गंगनहर के सोहलपुर गाड़ा क्षेत्र में पूर्व स्थान से लगभग 200 मीटर से अधिक दूरी पर कांबिंग कर गन्ने के खेतों में बदमाशों की घेराबंदी की गई।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी मोहम्मद जुल्फान के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको सरकारी अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोका बरामद किया गया। पुलिस ने 124/24 धारा 307/34 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया।

गोवंश पुलिस टीम द्वारा मौके से ढाई कुंतल गौ मांस व एक जिंदा गाय व गोकशी के उपकरण बरामद करते हुए कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 125/24 धारा 307 आईपीसी, 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। कुल दो मुकदमे पंजीकृत किए गए। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *