मंगलौर में अवैध गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़, 35 सिलेंडर और टैंकर सीज, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

मंगलौर (हरिद्वार) कोतवाली मंगलौर पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कस्बा मंगलौर में अवैध गैस रिफिलिंग के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 35 गैस सिलेंडर, एक गैस टैंकर, एक छोटा हाथी वाहन और रिफिलिंग में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस को लंबे समय से मंगलौर क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इस आधार पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने खुफिया जानकारी एकत्र की और खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया। 26 सितंबर 2025 को संयुक्त टीम ने छापेमारी की, जिसमें गैस टैंकर (GJ12SX-1022) से छोटा हाथी वाहन (UK14CA-6727) में खाली सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। मौके से 35 सिलेंडर (30 खाली और 5 भरे हुए, 19 किग्रा भारत गैस), एक डिकटिंग पाइप, तीन प्लास्टिक पाइप और अन्य रिफिलिंग उपकरण बरामद किए गए।

इस कार्रवाई के बाद कोतवाली मंगलौर में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम और धारा 125, 287, 318(4) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अवैध गतिविधि न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

बरामद सामान में गैस टैंकर, छोटा हाथी वाहन, 30 खाली और 5 भरे सिलेंडर, डिकटिंग पाइप, प्लास्टिक पाइप और अन्य उपकरण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *