हरिद्वार। अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ की मारपीट में बहादराबाद पुलिस ने पत्नी प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। मेडिकल जांच के बाद तीनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।
पुलिस ने पीड़ित के पिता राजपाल पुत्र रूप राम निवासी नेतवाला सैदाबाद थाना लक्सर की शिकायत पर पत्नी और प्रेमी और एक अज्ञात के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट जान से मारने की कोशिश करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बीते गुरुवार की रात रुड़की हरिद्वार रोड स्थित बोंगला गांव में मिंटू अपने किराए के कमरे पर पहुंचा। तो पीड़ित की पत्नी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। आरोप था कि पत्नी ने हाथ पकड़े और प्रेमी ने लोहे की रॉड से पति के दोनों पैर तोड़ दिए थे। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि रीना पत्नी मिंटू बोंगला, आशु पुत्र कंवर पाल निवासी डकरावर कला, मोहित पुत्र मुनेश निवास खतका रामपुर मनिहारान को बहादराबाद से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।