उत्तराखंड में मुख्य चिकित्साधिकारी को सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स से चतुर्थ श्रेणी और वार्ड ब्वाय रखने के अधिकार होंगे, बड़े पैमाने पर रिक्त पड़े हैं पद, (हरिद्वार)-संजय भारती-

उत्तराखंड सरकार प्रत्येक जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को वार्ड ब्वाय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्स से रखने का अधिकार देने जा रही है। उत्तराखंड के लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान ने भी इस खबर को प्रथम पृष्ठ पर स्थान दिया है। राज्य सरकार को जनपद के अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर सरकारी अस्पतालों में 

वार्ड ब्वाय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं। उनको भरना आवश्यक है। कर्मचारियों के रिटायर होने से खाली पड़े पदों की संख्या बढ़ रही है। इन पदों पर स्थायी नियुक्ति काफी पहले बंद हो चुकी है। राज्य के अधिकांश सरकारी अस्पतालों का यही हाल है।इस वजह से अस्पताल प्रशासन के साथ ही मरीजों को भी भारी दिक्कत हो रही है। कोविड काल में इन पदों पर सरकार के स्तर से कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। इसे देखते हुए अब सभी सीएमओ को चतुर्थ श्रेणी के पदों और वार्ड ब्वाय के पद पर नियुक्ति का अधिकार दिया जा रहा है।

उत्तराखंड के लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान ने लिखा है कि उत्तराखंड के अस्पतालों में अब मिनिस्टीरियल कर्मचारियों, वार्ड ब्वाय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की किल्लत नहीं होगी। सरकार जल्द ही निचले स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार सीएमओ को देने जा रही है। उत्तराखंड के लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान को स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने बयान दिया है की अस्पतालों में खाली चल अपचले स्तर के पदों को भरने का अधिकार सीएमओ को दिया जा रहा है। सीएमओ अपने स्तर से जरूरत के अनुसार अस्पतालों में आउटसोर्स के जरिए नियुक्ति कर सकेंगे। मंत्री ने बयान दिया है तो जल्द आदेश जारी भी हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *