हरिद्वार। ऋषिकेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। गंगा ने चेतावनी रेखा 339.50 मीटर को पार कर लिया है और वर्तमान में 339.60 मीटर पर बह रही है। यदि पहाड़ों में बारिश नहीं रुकी, तो गंगा जल्द ही खतरे के निशान 340.50 मीटर को भी पार कर सकती है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस अलर्ट मोड में है और लोगों को गंगा व चंद्रभागा नदी से दूर रहने की सलाह दे रही है। जल पुलिस मुनादी कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसे अनदेखा कर गंगा में जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस जबरन रोक रही है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे नदियों के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
टिहरी बांध से पानी छोड़ने की सूचना: ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में खतरे की आशंका,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
