हरिद्वार पुलिस की सघन चेकिंग: दो आरोपी हिरासत में, पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। पुलिस ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। 20 अक्टूबर को नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से एक 32 बोर पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अल्तमश पुत्र इरफान अंसारी और दिलशाद पुत्र वाहिद, दोनों अहमदनगर, लिसाड़ी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई। दिलशाद के पास से पिस्टल और कारतूस, जबकि अल्तमश के पास से चाकू बरामद हुआ।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्रों, लिंक मार्गों और संदिग्ध स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल माजीद खान, कांस्टेबल रोशन, रविंद्र खत्री और मनोज वर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *