हरिद्वार। जिले में गौकशी और अवैध पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। थाना झबरेडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाठरदेवा शेख के गन्ने के खेत में साजिद अपने 6-7 साथियों के साथ गौकशी कर रहा है। इस सूचना पर थाना झबरेडा पुलिस और उत्तराखंड गौ वंश स्काउड की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान 45 वर्षीय साजिद पुत्र अब्दुल शकूर निवासी लाठरदेवा शेख को 190 किलोग्राम गौमांस और गौकशी के उपकरणों के साथ धर दबोचा गया। उसके अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं। बरामद गौमांस और उपकरणों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ गौकशी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।