प्रेस क्लब बहादराबाद का होली मिलन कार्यक्रम किसान होटल बहादराबाद में आयोजित हुआ। होली मिलन समारोह में बहादराबाद के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण चंदेला और संचालन संजय लांबा ने किया।
मुख्य अतिथि बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने पत्रकारों के साथ फूलों की होली खेली। अशोक सिरसवाल ने कहा कि पत्रकार और पुलिस का चोली दामन का साथ है। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ इसलिए कहा जाता है कि पत्रकार शासन-प्रशासन और समाज हित में खबर प्रकाशित कर जनता को आईना दिखाता है। अगर निष्पक्ष पत्रकारिता की जाए तो समाज में फैली कुरीतियां इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया मैं प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेकर उनको खत्म करने का प्रयास करें।
वरिष्ठ पत्रकार दीपक मौर्य ने होली क्यों मनाई जाती है और होली का मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है उसके बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आज गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में पत्रकार बने बैठे हैं। कुछ पत्रकार तो ऐसे हैं जिन्हें पत्रकारिता की परिभाषा तक मालूम नहीं है। ऐसे पत्रकारों के कारण लगन शील, मेहनती और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालों के ऊपर उंगली उठती हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह जनहित और शासन प्रशासन की खबरों को प्रमुखता से उठाए। ताकि शासन प्रशासन की कमी जनता के सामने आए और जनहित में होने वाले कार्य शासन प्रशासन तक पहुंच सके।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा कि पत्रकार निर्भीक और निडर होना चाहिए। उसकी कलम में इतनी ताकत हो कि वह बिना डरे सामाजिक, राजनीतिक, जनहित, क्राइम, शासन-प्रशासन की तमाम खबरें तथ्यों के साथ प्रकाशित करें। जिससे शासन-प्रशासन खबरों का संज्ञान लेकर उन पर कार्यवाही करें। इससे समाज जागरूक होगा और समाज के अंदर अच्छे पत्रकारों का सम्मान बना रहेगा। उन्होंने पत्रकारों और जनता से अपील की कि वह होली का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
बहादराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सनत शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे पत्रकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मनमुटाव हर जगह है जो मनमुटाव पत्रकारों के बीच है उसको भी बैठकर सुलझाया जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण चंदेला, करण सिंह चौहान, राजीव शास्त्री, विनय सैनी, भंवर सिंह, प्रवीण पेगवाल, परमेंद्र नारायण, संजय लांबा, हितेश चौहान, हनी कथूरिया, अमन कुमार, आशीष शर्मा, नितिन शर्मा, मित्रपाल, विनय सैनी, सुधीर चावला, सुखदेव निर्भय, नवनीत शर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे