अपनी पार्टी पर लोकसभा चुनाव लड़ने हरिद्वार आई भावना पांडे अब हाथी पर सवार हो गई है। भावना पांडे वरिष्ठ राज्य आंदोलन कारी है। अपनी पार्टी पर चुनाव न लड पाई भावना बसपा में शामिल हो गई। अब बसपा के टिकट पर उन्हें हरिद्वार का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया जा रहा है। शुक्रवार को विधिवत तरीके से बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में बसपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। उसके बाद टिकट की घोषणा की जाएगी। जिला अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश कार्यालय पर कार्यक्रम कर भावना पांडे को सदस्यता दिलवाई जाएगी। उसके बाद उन्हें को प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राईन, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल और प्रदेश कमेटी , विधायक गण, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहेंगे।
अनिल चौधरी
जिला अध्यक्ष हरिद्वार
बसपा