लव जिहाद : बैराज पुल के निकट लव जिहाद का आरोप, बजरंग दल का प्रदर्शन, युवती का आरोप युवक कर रहा ब्लैकमेल पुलिस कर रही जांच, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य

हरिद्वार। बैराज पुल के निकट कुनाऊं गांव के जंगल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक और युवती को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने का दावा किया है। कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार दोपहर बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवक और युवती को जंगल में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। दूसरी ओर, युवती ने पुलिस को बताया कि वह युवक को पहले से जानती है और उसने उसकी आर्थिक मदद की थी। हालांकि, युवती ने यह भी आरोप लगाया कि युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि अभी तक युवती की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उधर नरेश उनियाल, बजरंग दल ने कहा कि हमने युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। यह लव जिहाद का मामला है। हम पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं अभिनव पाल, बजरंग दल ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हो ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। दूसरी तरफ युवती (पीड़िता) का कहना है कि मैं युवक को पहले से जानती थी। उसने मेरी आर्थिक मदद की थी, लेकिन अब वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।
बता दें कि पुलिस ने सभी पक्षों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस तथ्यों की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *