हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी कन्हैया पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई 23 अगस्त को शुरू हुई, जब पीड़िता के पिता ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज की कि उनकी नाबालिग बेटी 22 अगस्त से लापता है और उन्हें शक है कि पड़ोस में रहने वाला कन्हैया उसे भगा ले गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर मुकदमे में पॉक्सो अधिनियम 2012 की धाराएं जोड़ी गईं।
आरोपी कन्हैया फरार था, लेकिन पुलिस ने सुरागरसी, मुखबिर तंत्र की सूचना पर उसे बंधा रोड स्थित परमार्थ घाट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिवनगर रानी गली भूपतवाला, कोतवाली नगर का निवासी है।
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बालिका सकुशल बरामद, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
