मेले में मामूली विवाद, युवक की गर्दन पर तलवार से वार, अस्पताल में मौत, एसएसपी ने किया मौका मुआयना, एफआईआर दर्ज, (हरिद्वार)-आर अहमद-

हरिद्वार। मेले में सिख समुदाय के ग्रामीणों के दो पक्षों के झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पथरी पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुबुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है

पुलिस के मुताबिक टीम को घटनास्थल एवं आसपास से जानकारी मिली कि। रविन्द्र उर्फ अमन पुत्र अर्जुन उम्र 22 निवासी नसीरपुर खुर्द उर्फ चांचक थाना पथरी को शाहपुर गांव के सरबजीत उर्फ गोलू पुत्र धर्म सिह उर्फ बून्दू उम्र 21 निवासी शाहपुर और उसके कुछ साथियों ने मारपीट कर तलवार से गले पर वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर को तत्काल कार्रवाई करने व घटनास्थल पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पथरी पुलिस ने रात में ही आरोपी सरबजीत उर्फ गोलू के खिलाफ धारा 302 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *