हरिद्वार। भेल स्थित सेक्टर-4 केंद्रीय विद्यालय में सामाजिक न्याय आभार रैली ने तो राजनीतिक होगी और नहीं जातिगत होगी। यह सामाजिक न्याय आभार रैली डॉक्टर बीआर अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने के लिए सर्व समाज करेगा। इस आभार रैली में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, आजाद समाज पार्टी समेत सभी लोग प्रतिभागी करेंगे। इस कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश के युवा धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक रमाबाई अंबेडकर और महामंच समेत सभी संगठन तैयारी में जुटे हुए हैं। भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार आजाद ने कहा कि यह कार्यक्रम सर्व समाज का है। इसलिए इस कार्यक्रम में किसी भी पार्टी का कोई बैनर नहीं होगा। केवल बाबा साहब बीआर अंबेडकर के ही प्रतिमा और उनका एक चित्र लगा होगा। कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन ही नहीं आम आदमी भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह पहला कार्यक्रम है जो बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
मिशन 14 अप्रैल : महामंच बोला बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह राजनीतिक नहीं सामाजिक होगा, सर्व समाज मिलकर करेगा भव्य कार्यक्रम, (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल-
