छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर पठन-पाठन और उनके भविष्य को उज्वल बनाना ही मेरा लक्ष्य-आर्य, (हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-

HARIDWAR_NEWS लंबी जदोजहद के बाद आखिरकार भगवानपुर आरएन इंटर कॉलेज के पद पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य को जिम्मेदारी मिल ही गई। सत्रांत लाभ पर चल रहे अशोक कुमार शर्मा 31 मार्च को रिटायरमेंट हो गए। बता दें कि राजेश कुमार आर्य इंटर कॉलेज में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत एवं वरिष्ठ प्रवक्ता होने पर प्रधानाचार्य बनाए गए हैं। वह विद्यालय में एनसीसी के चीफ ऑफिसर का कार्य भी देख रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय के मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया। प्रथम कार्य दिवस पर सभी विभागों की बैठक लेने के उपरांत सभी को विद्यालय हित तथा छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल का एकमात्र उद्देश्य विद्यालय को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना बताया गया। विद्यालय के प्रबंध संचालक अभिषेक शुक्ला ने राजेश कुमार आर्य को प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कराया।
इस अवसर पर शर्मिला नागर, आलोक कण्डवाल, राजीव कुमार, आराधना, चारु, रश्मि ,अलका, पूनम, मनीषा दीपा, वासुदेव, राजेश चंद्र, बड़े बाबू मांगेराम, यश गोस्वामी, जतिन त्यागी, ललित गर्ग, आशीष शर्मा, नीरज शर्मा, अनुज, सचिन सैनी, गीता बंसल, मीनू, गुंजेश गौतम, अभिलाषा, सुशील कुमार, रमेश कुमार, संजय सैनी, भारत भूषण, लोकेश और योगेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *