एचआरडीए के खिलाफ लामबंद हुआ नवोदय नगर व्यापार मंडल, एचआरडीए को बताया रुपयों का भूखा, नक्शा भी नही कर रहे पास, (हरिद्वार) –विशाल कुमार–

नवोदय नगर व्यापार मंडल ने एक बैठक होटल ओलिव में आहूत की गई। जिसमें व्यापारियों ने एचआरडीए द्वारा बेवजह सीलिंग का विरोध किया। बैठक में इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा एचआरडीए बेवजह व्यापारियों को परेशान करने के लिए सीलिंग कर रहा है। जब व्यापारी नक्शा पास कराने के लिए एचआरडीए जा रहा है तो उसका नक्शा भी पास नहीं हो रहा है। यह एक तरह से एच आर डीए की गुंडागर्दी है जो कि गलत है। हम इसका विरोध करते हैं।इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन सैनी ने व्यापारियों को एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि एकजुट होकर एच आरडीए के खिलाफ हम बड़े से बड़े जनप्रतिनिधि के पास जाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल संरक्षक श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा एचआरडीए द्वारा खाली प्लॉटों की बाउंड्री भी सील की जा रही है। जो कि एक हास्यास्पद है कि किस तरह से एचआरडीए को पैसों की भूख है। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले चेयरमैन राजीव शर्मा को इस विषय पर ज्ञापन देगा और उन से अनुरोध करेगा इस विषय को संज्ञान ले। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जयकिशन न्यूली ने कहा कि आज एचआरडीए द्वारा जो सीलिंग की प्रक्रिया की जा रही है वह पूर्णता न्याय संगत नहीं है। जबकि 10 साल तक नगर पालिका क्षेत्र टैक्स फ्री जोन सरकार के शासनादेश पर ही किया गया है। इस सीलिंग से व्यापारियों का नुकसान हो रहा है जो भी व्यापारी भवन निर्माण से संबंधित व्यापार से जुड़े है उनका काम ठप पड़ा है, उन्हें आज आजीविका चलाने में परेशानी हो रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल सचिव विक्रम पुंडीर, कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे, उपाध्यक्ष जयकिशन न्यूली, श्यामसुंदर गुप्ता ,अजय पाल श्रीओम शर्मा, अतोल सिंह गुसाईं, भानु प्रताप सिंह, प्रदीप चंदेल, प्रशांत अग्रवाल, कामेद्रं शर्मा, सोहन कुमार शर्मा, अर्पित चौहान, बृजेश गोयल, नेमचंद सहगल, सुरेंद्र मानेसर, राजकुमार गुप्ता, देवेंद्र सिंह कंडारी आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *