एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठा तीन बदमाश फरार, तलाश में कॉम्बिंग जारी(हरिद्वार)-अमित नन्द-

हरिद्वार। फायरिंग मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का आमना सामना बदमाशों से हो गया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैरों में गोली लगी है जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन बदमाशों का पता नही चल सका। घायल बदमाश को पुलिस ने हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कप्तान ने मौके का निरीक्षण किया है। मुठभेड़ बहादराबाद और रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम से बदमाशों की सीमा पर हुई है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश ई-रिक्शा चलाता है। घायल के खिलाफ कई मुकदमों में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक दोस्त के बुलाने पर दुश्मनी का बदला लेने बदमाश लंढ़ोरा पहुंचा था। बदमाश वर्ष 2022 में थाना खुर्जा देहात बुलंद शहर से डकैती, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

बता दें कि 20 अक्टूबर की शाम नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक राहगीर घायल हो गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

बुधवार की शाम बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस चैकिंग कर रही थी इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तोबाइक सवार युवकों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मुहतोड़ जवाबी फायरिंग की तो गोली एक बदमाश नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम गंगनौली कोतवाल लक्सर के पैर में लग गई, घायल बदमाश को पुलिस टीम ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस टीम तीनों को कॉम्बिंग कर तलाश कर रही है।

जानकारी और पुलिस के मुताबिक बदमाशों के निशाने पर खनन व्यवसायी निशाने पर था, बदमाशों ने रुड़की में खनन व्यवसायी के ऊपर फायरिंग की थी। निशाना चुकने पर एक राहगीर को गोली गई थी 

————

मुठभेड़ के बाद जांच पड़ताल में मौके से मिले उपकरण

-तमंचा – एक

-जिंदा कारतूस-एक

-खोखा कारतूस-तीन

-घटना में प्रयुक्त बाइक-एक

———–

पुलिस टीम थाना बहादराबाद

-थानाध्यक्ष नरेश राठौड़

-उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार

-हेडकांस्टेबल देशराज 

-कांस्टेबल बलवंत

——-

पुलिस टीम कोतवाली रुड़की

-उपनिरीक्षक विपिन कुमार

-हेडकांस्टेबल नूर अली

-हेडकांस्टेबल मनमोहन भंडारी

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *