टिहरी बांध से पानी छोड़ने का ऐलान अनाउंसमेंट से पुलिस ने शुरू कर दिया है गंगा से सटे गांव के लोगों को पुलिस ने सतर्क रहने के लिए कहा है खासकर खानपुर और लक्सर में पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर रही है एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम माडाबेला , शेरपुर बेला, चंद्रपुरी , दल्ला वाला , बादशाहपुर, बालावाली, गिधावली,कलसिया, डुमनपुरी में अनाउंसमेंट कर बताया गया कि कोई भी व्यक्ति से गंगा के किनारे तथा गंगा जी से लगे खेतो की तरफ ना जाए ।
सभी लोग सावधान रहे और कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरन्त पुलिस व प्रशासन को सूचना दे।
