हरिद्वार। पवित्र कुरान शरीफ को जूते से कुचलकर और जलाकर बेअदवी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के लिए कई धार्मिक संगठनों में रोष जताया है। बामसेफ के आफसूट संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कब माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति पवित्र कुरान शरीफ को जूते से कुचलकर उसके पन्ने फाड़ कर जलाते हुए वीडियो बनाकर देश की कानून व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया है। इस हरकत से समुदाय विशेष को चुनौती देकर घोर अपराध कर देश की अमन शांति में जहर घोलने की नापाक कोशिश कर रहा है। जहां पवित्र कुरान शरीफ की बेअदवी करने वाले के खिलाफ देश के मूल निवासी बहुजन समाज में भारी आक्रोश है। वहीं बामसेफ के आफसूट संगठनों के कार्यकर्ता भी बहुत आहात हैं।
राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राव फ़ज़िल मरगूब एवं राव अब्दुल करीम ने संयुक्त रूप से कहा कि पवित्र कुरान शरीफ का इस तरह घोर अपमान करने वाले व्यक्ति की हमारे तमाम संगठनों के तमाम कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं, ओर दोषी व्यक्ति के खिलाफ अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने की मांग करते हैं। कहा कि अगर देश की अमन शांति में जहर घोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ अविलंब कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में रूप चंद आज़ाद एडवोकेट, भानपाल सिंह रवि, धर्मेद्र कुमार, सदाकत अली, असलम, आरिफ कुरैशी, अज़ीम, सोनू अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।