पत्नी की गंडासे से हत्या करने के बाद फरार हुआ पति पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की निशानदेही पर पत्नी की हत्या में प्रयुक्त गंडासा पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी गन्ने के खेत में छिपा था। आरोपी मुस्तकीम वारदात के बाद से ही मौके से फरार होकर पुलिस के डर से गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। अंधेरा होने पर रुड़की भागने की फिराक में गन्ने के खेत से बाहर निकला था। आरोपी को पुलिस टीम ने बुक्कनपुर तिराहे से दबोचकर हत्या में प्रयुक्त गंडासा तथा खून से सनी कमीज भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक 18 साल के वैवाहिक जीवन एवं 5 बच्चों की परवरिश के बीच उठाया गए इस हैरान और परेशान करने वाले प्रकरण में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस टीम ने आरोपी पति के खिलाफ थाना पथरी में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इससे पहले गृहक्लेश के चलते आरोपी मुस्तकीम के 2 भाईयों द्वारा भी आत्महत्या करने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी। थाना प्रभारी ने बताया की मुस्तकीम पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बुक्कनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
