पुलिस कप्तान का गुंडा एलिमेंट पर सर्जिकल स्ट्राइक, 250 आरोपियों पर कार्रवाई, गुंडा एक्ट में निरुद्ध जल्द होंगे, जिला बदर, (हरिद्वार)-प्रिया वर्मा

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस कप्तान एक्शन मोड में नजर आए हैं। तो पुलिस ने चुनाव को सम्मन कराने को कमर कस ली है। पुलिस कप्तान ने निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को गुंडा एलिमेंट पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। जिले के थाना प्रभारियों ने 250 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तैयार है।

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

-कोतवाली नगर

गुण्डा एक्ट-18

110 जी सीआरपीसी- सात

-थाना श्यामपुर

गुण्डा एक्ट- सात

110 जी सीआरपीसी-12

-थाना कनखल

गुण्डा एक्ट- Nill 

110 जी सीआरपीसी- 13

-कोतवाली ज्वालपुर

गुण्डा एक्ट-20

110 जी सीआरपीसी-10

-कोतवाली रानीपुर

गुण्डा एक्ट-10

110 जी सीआरपीसी- NIL 

-थाना सिडकुल

गुण्डा एक्ट-18

110 जी सीआरपीसी-सात

-थाना बहादराबाद

गुण्डा एक्ट-10

110 जी सीआरपीसी-पांच

-थाना कलियर

गुण्डा एक्ट-पांच

110 जी सीआरपीसी-14

-कोतवाली रुड़की

गुण्डा एक्ट-12

110 जी सीआरपीसी- NILL 

-,कोतवाली गंगनहर

गुण्डा एक्ट-चार

110 जी सीआरपीसी- NILL 

-,थाना पथरी

गुण्डा एक्ट-सात

110 जी सीआरपीसी- NILL 

-कोतवाली लक्सर

गुण्डा एक्ट-16

110 जी सीआरपीसी- NILL

 -थाना खानपुर

गुण्डा एक्ट-चार

110 जी सीआरपीसी- NILL 

-कोतवाली मंगलौर

गुण्डा एक्ट-सात

110 जी सीआरपीसी- NILL

-थाना झबरेड़ा

गुण्डा एक्ट-आठ

110 जी सीआरपीसी-10

-थाना भगवानपुर

गुण्डा एक्ट-छह

110 जी सीआरपीसी- NILL 

-थाना बुग्गावाला

गुण्डा एक्ट-10

110 जी सीआरपीसी-10 आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *