हरिद्वार। कोतवाली रुड़की पुलिस ने मोबाइल छीनने की घटनाओं की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनाली पार्क मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कलियर की ओर से आ रही एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने सेंटर को सूचित कर बाइक का पीछा किया। नहर की पटरी पर बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई, जिसके बाद भी एक बदमाश ने पुलिस पर गोलीबारी जारी रखी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश, बादल (निवासी चौंधा हेड़ी, थाना देवबंद, सहारनपुर) को अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने और उसके साथी ऋतिक ने पीर बाबा कॉलोनी के पास एक महिला की चेन छीनी थी और आज भी अपराध की फिराक में थे। पुलिस फरार ऋतिक की तलाश में कांबिंग कर रही है।
रुड़की में मोबाइल छिनतई के बाद पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
