हरिद्वार। त्योहारों के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर थाना बहादराबाद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का असर रविवार प्रातःकालीन गश्त के दौरान दिखा, जब पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को 12 बोर के अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद उ.नि. अमित नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम लाल रंग की स्कूटी (नंबर: UK07DE6287) पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जांच करने लगी। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रकाश पुत्र केदारनाथ, निवासी ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी क्षेत्र में घूम-घूमकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता के कारण यह सफलता मिली। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपी: प्रकाश पुत्र केदारनाथ, ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ (यूपी)।
बरामद सामान:
- 12 बोर का अवैध तमंचा।
- एक जिंदा कारतूस।
- लाल स्कूटी (UK07DE6287)।
पुलिस टीम:
- उ.नि. अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी, कस्बा बहादराबाद)।
- कां. नरविंदर।
- कां. अश्वनी।
- कां. महेश्वर।