भगवानपुर (हरिद्वार) पुलिस ने गौकशी के खिलाफ अपनी सतर्कता और कठोर कार्रवाई जारी रखते हुए एक बड़े मामले का खुलासा किया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना भगवानपुर की पुलिस ने गौकशी करने वाले गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। 25 सितंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर ने एक विशेष पुलिस टीम गठित की, जिसे गौकशी की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना उर्फ आफताब पुत्र शकील, सुहैल पुत्र शकील, फुरकान पुत्र सरदार और एक अज्ञात व्यक्ति को गौकशी करते पकड़ा। मौके से मुन्ना उर्फ आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 200 किलोग्राम गौमांस, एक लकड़ी का गुटका, दो लोहे की कुल्हाड़ियां, तीन लोहे की छुरियां, एक प्लास्टिक का कट्टा और कुछ खाली पन्नियां बरामद कीं।
मामले में थाना भगवानपुर में गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना उर्फ आफताब सिकंदरपुर भैंसवाल, थाना भगवानपुर का निवासी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शहजाद अली, हेड कांस्टेबल सिकंदर सिंह और कांस्टेबल संजीव यादव शामिल रहे