हरिद्वार। पुलिस कप्तान के आदेश पर सार्वजनिक स्थानों को अय्यासी अड्डा बनाने वालों खिलाफ चल रहे अभियान में श्यामपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 35 युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस रोड किनारे शराब पी रहे लोगों को धड़ाधड़ दबोचकर थाने में लाकर चालान काटे। सभी ने पुलिस से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही। श्यामपुर पुलिस की इस कार्रवाई की जहां इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है तो वहीं सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के होश भी ठिकाने आ गए हैं।
सार्वजनिक स्थान पर जाम झलकाने वालों का पुलिस ने कार्रवाई कर किया स्वागत, फुटपाथ को अड्डा बनाने वालों से वसूले हजारों, (हरिद्वार)-पूजा सिंह
