रुड़की से हरिद्वार लौट रहे कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जब यह युवक और युवती को घायल अवस्था में बहादराबाद थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक पूनम प्रजापति ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को थाने पहुंचाया। जबकि गाड़ी के आसपास बहुत लोग खड़े तमाशा देख रहे थे। पूनम प्रजापति ने भी उनको नसीहत दी और दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की। इस दौरान लोगों ने महिला उप निरीक्षक पूनम प्रजापति की प्रशंसा की और यकीन दिलाया कि कहीं भी दुर्घटना होने पर वह पुलिस को सूचना देंगे और खुद भी उनको अस्पताल भिजवाएंगे। मंगलवार की रात महिला उप निरीक्षक पूनम प्रजापति अपने पति के साथ अपने घर के लिए यू-टर्न किया तो दूसरा कार पलटी पड़ी थी। जिसमें 3 लोग फंसे हुए थे थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि ड्राइवर हैप्पी पुत्र गांडा सिंह निवासी मोगा पंजाब की मृत्यु हो गई और अर्जुन गुलिया पुत्र प्रदीप निवासी दिल्ली व उसके साथ एक युवती घायल है। परिजन हरिद्वार अस्पताल में है । प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार होना प्रतीत होता है
बहादराबाद थाने की महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति दी मिसाल, समय पर पहुचाया हॉस्पिटल, उपचार मिलने से बची जिंदगी (हरिद्वार)–विशाल कुमार–
