हरिद्वार। हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर पहाड़ी क्षेत्र से भारी पत्थर, पेड़ आदि रेल पथ पर गिरने से ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण रेल यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने जानकारी दी है। इस घटना से हरिद्वार से देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश और ऋषिकेश मार्ग प्रभावित हुए हैं। रेलवे की टीमें तीव्र गति से मार्ग को सुचारू करने और यातायात बहाल करने में जुटी हैं। आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने बताया कि इस घटना के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। गाड़ी संख्या 22458 (देहरादून-आनंदविहार टर्मिनल वंदेभारत एक्सप्रेस) और 54342 (देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर) 08 सितंबर 2025 को निरस्त कर दी गई हैं। गाड़ी संख्या 18478 (योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस) को उसी दिन सायं 17:00 बजे रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 54482 (ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर) और 54483 (हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर) भी निरस्त हैं।
कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। उदाहरण के लिए, गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) और 14113 (सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस) को हरिद्वार पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, जबकि गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस) और 14816 (ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस) हरिद्वार से शॉर्ट ओरिजनेट होंगी। गाड़ी संख्या 22660 (योगनगरी ऋषिकेश-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस) को वीरभद्र स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यथासंभव शीघ्र मार्ग बहाल करने का आश्वासन दे रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए रेलवे पूछताछ केंद्र से संपर्क करें।