बहादराबाद पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। बीते शुक्रवार ही पुलिस ने खवडली निवासी एक युवक की शिकायत पर बाइक चोरी का केस दर्ज किया था। शनिवार में चोर को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। खेड़ली निवासी तेजपाल की घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि विशाल पुत्र तेलूराम निवासी आनेकी थाना सिडकुल को बाइक चोरी में गिरफ्तार किया है।
बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा बाइक चोर, (हरिद्वार)–संजय भारती–
