हरिद्वार/धामपुर। नेशनल हाईवे -74 नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह करीब आठ बजे धामपुर के पास गांव चक सहजानी के निकट दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है। घायल को धामपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के निवासी थे। रविवार सवेरे रुड़की से अपनी कार से रुद्रपुर जा रहे थे। कार में पत्नी पत्नी व मां सवार थी। हादसे में घायल उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी प्रीति भट्ट ने बताया कि वह रविवार सुबह रुड़की से रुद्रपुर जाने के लिए कार से घर से निकले थे। वह जैसे ही धामपुर में चक सहजानी गांव के पास पहुंचे तो सामने से अनियंत्रित कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उनकी 55 वर्षीय सास माधवी भट्ट पत्नी चेतन भट्ट और उनके 30 वर्षीय पति चंद्रशेखर भट्ट पुत्र चेतन भट्ट की मौत हो गई।
घायल प्रीति भट्ट पत्नी चंद्रशेखर को धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
धामपुर सीओ अभय पांडे ने बताया कि टक्कर मारने वाले आरोपी जीप चालक अमरजीत पुत्र 25 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह निवासी बांसखेड़ा, थाना उमरिया, जिला पीलीभीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।