हरिद्वार। आरएनआई इंटर कॉलेज धनौरी में घुसकर कुछ युवकों ने छात्रों और शिक्षकों से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर बाहर से आए युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत कराया और सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि छात्रों की आपस में सीता क्षी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को चिन्हित कर धरपकड़ करते हुए कुल आठ युवकों को धारा 172 बीएसएसएस गिरफ्तार/संरक्षण में लिया गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों की दो मोटर साईकिल भी सीज कर दी है। धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र शेर सिंह, सागर पुत्र मिंटू, रुमन पुत्र हृदयराम और शिवम पुत्र मनोज निवासीगण दौलतपुर बहादराबाद और चार बाल अपचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इंटर कॉलेज में घुसकर बाहरी युवकों का हंगामा, छात्रों और शिक्षकों से अभद्रता, आठ धरे,(हरिद्वार)- अभिषेक हिरेनवाल-
