हरिद्वार। रोशनाबाद पेट्रोल पंम्प पर कम पेट्रोल ना डालने क़ो लेकर कहासुनी के बाद हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि रोशनाबाद निवासी युवा भाजपा कार्यकर्ता युवक बाइक में पेट्रोल डलाने आया था। यहां कर्मचारी से पेट्रोल कम ज्यादा डालने पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद पेट्रोल पम्प वाले पर लाठी डंडे चले। कई युवाओं को चोट आई है। बहादराबाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल के भतीजे ओर भाई को चोट लगी है। बिंदरपाल कार्यवाही की माग को लेकर घायलों के मेडिकल चेकअप कराने जिला अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं सिडकुल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक में पेट्रोल डालने को लेकर, रोशनाबाद पेट्रोल पंप पर युवा भाजपा कार्यकर्ता के साथ हंगामा, मारपीट (हरिद्वार)-पूजा सिंह-
