हरिद्वार। चारधाम यात्रा का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में पुलिस प्रशासन हरिद्वार के वाहन चालकों और यूनियनों से संवाद कर यात्रा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर बैठ के कर रही है। ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ कोई अवमानिया व्यवहार ना हो। इसके लिए सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) और यातायात निरीक्षक ने बैठक की। पुलिस-प्रशासन का टूर एंड ट्रेवल्स ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक नशीले पदार्थ का सेवन ने करने यातायात नियमों का पालन करने और वाहनों में रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ ही चारधाम यात्रा में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा ना हो, उसके लिए हर संभव मदद करने की अपील की गई।
निरीक्षक यातायात सुशील रावत एवं प्रभारी निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार ने टैक्सी/टूर एण्ड ट्रैवल्स ऑनर/एसोसिएशन मालिकों को निर्देशित किया गया कि उनके वाहन चालकों का व्यक्तिगत सत्यापन चारधाम यात्रा से पूर्व अनिवार्य रूप से करवाया जाए तथा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों/पर्यटकों से मधुर/मर्यादित एवं आत्मियता का व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करें व यातायात नियमों का पालन करें। वाहन में रेट लिस्ट चस्पा करें तथा चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व ही वाहन चालकों के स्वास्थ्य का उचित परिक्षण करा कर ही वाहन चालकों को यात्रा के लिए भेजा जाए। साथ ही एक यात्रा पूर्ण होने के बाद चालक को पर्याप्त विश्राम कराकर ही दूसरी यात्रा हेतु रवाना किया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस दौरान टैक्सी/मैक्सी के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, हरिद्वार ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल तथा अन्य टैक्सी/एसो0 सदस्य/संचालक आदि मौजूद रहे ।