बोले साक्षी महाराज : देवभूमि में पर्यटकों पर सख्त कानून समय की मांग, प्राकृतिक आपदाओं पर जताई गहरी चिंता, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। हरिद्वार पहुंचे साक्षी महाराज ने उत्तराखंड में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी चिंता जताई और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने जमीन और भू-स्वामित्व को लेकर कड़े नियम बनाए हैं। ठीक उसी तरह देवभूमि में आने वाले पर्यटकों के लिए भी सख्त कानून बनाना समय की मांग है। उनका कहना था कि कुछ लोग पर्यटन के नाम पर उत्तराखंड आकर गलत गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं, जो पवित्र धरा का अपमान है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि देवभूमि की मर्यादा बनी रहे।

साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार सही दिशा में काम कर रही है और यह सरकार जानती है कि विकास किस तरह करना है और विरासत को किस तरह संरक्षित रखना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड हरि का द्वार है, यह साधु-संतों और तपस्वियों की तपोभूमि है। लेकिन यहां कुछ लोग हनीमून कार्यक्रम मनाने, शराब पीने और मांस खाने जैसी गतिविधियां कर रहे हैं, जो देवभूमि का अपमान है। ऐसे लोगों को आत्ममंथन कर अपनी सोच बदलनी चाहिए, क्योंकि धार्मिक नगरी में इस तरह के काम किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *