बहादराबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम भौंरी से आरोपी सलमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम मगरूबपुर, थाना बहादराबाद को गिरफ्तार किया। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसे वह संगीन वारदात को अंजाम देने के इरादे से रखे हुए था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
शब्द गणना: 150