हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग के तहत जिले में संचालित समस्त छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण-शिक्षा विभाग के साथ संयुक्त रूप से जिले के सभी विकास खंड़ो में आगामी 19 मार्च की सुबह 11:00 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से छात्र-छात्राओं के जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुलवाएंगे। बैंक खाता खुलने से छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति डायरेक्ट उनके बैंक खातों में पहुंच जाएगी। अभी तक समाज कल्याण विभाग करीब साढे आठ सौ छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं दे पाया है। जिस कारण उनके सामने समस्या आ रही है। छात्र-छात्राओं के बैंक खाता आधार सीडिंग-डी.बी.डी एनेवल किए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण और शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक स्कूल-कॉलेज को भी ऐसे छात्र-छात्राओं को साथ लेकर संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचना होगा जिससे कि इन बच्चों के बैंक खाता शत-प्रतिशत आधार सीडींग हो सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीका राम मलेठा ने बताया कि 19 मार्च को बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, खानपुर और लक्सर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बच्चों के नए बैंक खाता खोले जाएंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलने में केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ही पर्याप्त होगा। अन्य कोई दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। यह बैंक खाता केवल दो मिनट में खुल जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति, ईबीसी एवं दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2022-23 और 2023-24 के करीब 800 बच्चों के बैंक खाता खोलने की अपील की है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिविर में शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित बैंक कर्मी मौजूद रहेंगे।
हजारों छात्र-छात्राओं की रुकी छात्रवृत्ति, बैंक खाता आधार सीडिंग-डी.बी.डी एनेवल करने को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिविर, दो मिनट में खाता खोले, (हरिद्वार)-मनु प्रताप सिंह-
