हरिद्वार। रविवार का दिन न तो पुलिसकर्मियों के लिए ठीक निकला और न ही दो परिवारों के लिए ही ठीक रहा है। पहले रुड़की और अब मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोप तांशीपुर निवासी भाइयों पर लगा है।
सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं घटना खोलने के मातहतों को निर्देश दिए। रविवार शाम कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि नारसन क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि एक युवक को घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। घायल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 58 वर्षीय पूरण प्रकाश पुत्र फकीरा निवासी ग्राम पीरण थाना नागल सहारनपुर के साथ कुछ युवक के मारपीट कर हत्या कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक पूरण प्रकाश के लड़के गोपी ने विजेंद्र कुमार की लड़की से भाग कर शनिवार को शादी कर ली है, जिससे विजेंद्र के परिवार वालों ने नाराज होकर पूरण प्रकाश की पिटाई की जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में तत्काल आरोपियों की धर पकड़ के निर्देश दिए हैं।