हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा का नामांकन करने के लिए अपने काफिले के साथ वरिष्ठ पत्रकार और खानपुर निर्दलीय जनता विधायक उमेश कुमार ने नामांकन कर दिया है। रुड़की से रोशनाबाद जाते समय जगह उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। उमेश कुमार के काफिले में सैकड़ो गाड़ियां थी। इन गाड़ियों में ज्यादातर युवा वर्ग शामिल था। वही उमेश कुमार का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ समय तक दो उन्हें जानते नहीं थे। लेकिन जब उनको उनके भविष्य की याद दिला जाएगी। तो वह उमेश कुमार का नाम चिक चिक कर बोलेंगे। की वह उमेश कुमार को भली भांति जानते हैं। उमेश कुमार ने कहा कि आज के समय में जिले में भाजपा के सांसद रहे। उन्होंने क्या कार्य किया यह किसी से छिपा नहीं है। उनकी लड़ाई केवल भ्रष्टाचार से है और उन्हें आशा नहीं विश्वास है कि जनता उनको जीताकर संसद भेजेगी।
वरिष्ठ पत्रकार और खानपुर निर्दलीय जनता विधायक उमेश कुमार ने किया नामांकन (हरिद्वार) -दीपक पेगवाल-
