सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में खाली पड़े एक प्लॉट में बारिश के रुके पानी से बॉल निकालने के दौरान एक सात वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। अन्य बच्चों ने उसे डूबते हुए देखा तो शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग वहा पहुंच पाते तब तक बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि दिव्यांशु (7) वर्ष पुत्र सतवीर निवासी शैली खेड़ा मिरक थाना धामपुर जिला बिजनौर खेल रहा था। उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजन सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं और यहां पर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं।
