हरिद्वार। खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग मामले में मंगलोर पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पांच लोगो को पुलिस जेल भेज चुकी है। बीते माह 25 अप्रैल को कोतवाली मंगलौर के गांव केतकी में दो पक्षों में खेत की सिंचाई को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में कई राउंड फायरिंग चले इसमें तीन लोग घायल हो गए थे। एक पक्ष की ओर से पुलिस ने पुलिस ने कई लोगों खिलाफ 307, 147, 149 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार मैं पुलिस को सूचना मिली कि घटना में लिप्त दो आरोपी गांव के करीब देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास है। एक तमंचा 312 और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सनी सालार पुत्र आनंग पाल निवासी ग्राम थितकी से एक तंमचा बरामद हुआ है। रोबिन पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ाजट कोतवाली खेड़ाजट को भी गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।
