शुक्रवार को जारी हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में शिवडेल स्कूल के दसवीं कक्षा के सभी छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 26 छात्र छात्राएं दसवी की परीक्षा में शामिल हुए थे। स्कूल की दो छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक तथा एक छात्र ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जिनमें सृष्टि बाबरा ने 95.4, निक्की कुमारी 94 तथा उज्जवल त्यागी ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 14 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किये हैं। स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी महाराज ने छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकमनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लक्ष्य पर ध्यान एकाग्र करते हुए मेहनत से पढ़ाई करने पर सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं अन्य परीक्षाओं के लिए भी कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त कर देश की प्रगति में योगदान दें। प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी मेहता व सभी शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
