हरिद्वार। गृह क्लेश के चलते मां और बेटी ने घर के अंदर पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना थाना श्यामपुर के गांव गेंड़ी खाता औरंगाबाद की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दियें है। पुलिस के मुताबिक विमला 50 वर्ष पत्नी रोहताश और 20 वर्षीय काजल ने कमरे मे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दोनो का शव घर के एक कमरे में पंखे से लटके मिले। इस घटना ने जिले को झकझोर कर रख दिया गांव में शौक की लहर दौड़ गई।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। थाना प्रभारी के मुताबिक बुधवार सुबह राखी अपने दो बच्चों को छोड़ने स्कूल गई थी वापस आकर देखा तो दोनों के शव पंखे से लटके पड़े हैं सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया पुलिस मामले की जांच मेंमें जुटी है।
झकझोर कर घटना : गृह क्लेश में मां और बेटी ने घर में फांसी लगा दी जान, पुलिस जांच में जुटी हरिद्वार का है मामला,(हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-
