थाना क्षेत्र के एक गांव में सौतेले बाप पर अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। शिकायतकर्ता और पीड़ित मूल रूप से बिजनौर के एक गांव की निवासी है। काफी समय से सिडकुल में किराए के मकान रहकर कंपनी में काम करती है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित लड़की की मां से करीब पांच साल पहले दूसरी शादी की थी आरोप है कि पीड़ित पिछले तीन वर्ष से नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा है। मंगलवार की दोपहर लड़की के पेट में दर्द हुआ। तो उसने अपनी मां को पूरी कहानी बताई, तो मां के पैर तले से जमीन खिसक गई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।
सौतेला पिता तेरह वर्षीय बच्ची के साथ तीन साल से करता रहा दुष्कर्म, पत्नी ने दर्ज कराया केस, पुलिस ने किया गिरफ्तार, (हरिद्वार)-संजय भारती-
