हरिद्वार। पिरान कलियर में चल रहे सालाना उर्स मेले में देश-विदेश से लाखों जायरीन पहुंच रहे हैं। इस दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाकर कई ई-रिक्शा चालक मनमाने किराए वसूल रहे हैं। रेलवे स्टेशन से पिरान कलियर और रुड़की क्षेत्र तक जायरीनों को ले जाने के लिए ई-रिक्शाओं की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। पुलिस के अनुसार, बाहरी राज्यों से भी कई ई-रिक्शा चालक बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इनकी लापरवाही से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे प्रशासन के सामने वाहनों का सत्यापन और नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया है।
एसपी देहात ने बताया कि इस अव्यवस्था को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। बिना पंजीकरण या अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें मेले में सक्रिय होकर वाहनों की जांच कर रही हैं और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना व अन्य कार्रवाइयां की जा रही हैं। यह कदम जायरीनों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी या ठगी के अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
पिरान कलियर उर्स मेले में मनमानी वसूली पर ई-रिक्शाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
