हरिद्वार। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कनखल थाना क्षेत्र में 15 सितंबर को जगजीतपुर इलाके में हुई फायरिंग की घटना से जुड़ी है, जहां कुछ युवकों ने दुकान के बाहर मनोज कुमार पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। फायरिंग में दो गोलियां चलाई गईं, लेकिन पीड़ित बाल-बाल बच गया। शिकायत पर थाना कनखल में मुकदमा संख्या 260/2025 धारा 109, 352, 351(2) BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। जांच में पता चला कि यह घटना पिल्ला गैंग के सदस्यों की करतूत है, जिसका लीडर भानु भारद्वाज है। भानु, जो LLB का छात्र है, गैंग को संरक्षण देता है, अपराध करवाता है और सदस्यों की कोर्ट में पैरवी कर जमानत करवाता है। पुलिस ने गैंग के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की, जिससे अपराधियों में दहशत फैल गई। 16 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर भानु को श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर दबोचा गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में भानु ने कबूल किया कि उसने गैंग सदस्यों के साथ देहरादून के सहारनपुर चौक पर आसिफ उर्फ बाबा पर फायरिंग की थी। वह कनखल में भी दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करवाता था। भानु देहरादून की पलटन बाजार कोतवाली से हत्या के प्रयास मामले में वांछित था। पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। सभी सदस्यों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक शुधांशु कौशिक, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह रावत, प्रलव चौहान और उमेद सिंह शामिल थे। यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का भाव पैदा करेगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे गैंगों पर नजर रखी जा रही है और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।