हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 30 सितंबर को राकेश पाल, निवासी बिशनपुर कुण्डी, ने तहरीर दी कि उनका ट्रैक्टर (UP12BB-5433) भागीरथी होटल रोड, बेलवाला से चोरी हो गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार ने विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने हरिद्वार से लेकर शामली (UP) तक CCTV फुटेज की गहन जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सुराग-पतारसी के आधार पर आरोपी सन्नी कुमार (24 वर्ष), निवासी हड़ौली, मुजफ्फरनगर को चोरी के ट्रैक्टर (लगभग 12 लाख रुपये कीमत) सहित दबोचा गया। पूछताछ में सन्नी ने बताया कि वह वादी के यहां नौकरी करता था और शादी के लिए पैसों की जरूरत व लग्जरी लाइफ के लालच में चोरी की। आरोपी BA पास है और विद्युत विभाग में ठेकेदारी करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू की।