हरिद्वार की कोतवाली रुड़की पुलिस ने शाकुंभरी एनक्लेव स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। 23 अगस्त 2025 को अज्ञात चोरों ने मंदिर से शिवलिंग, पीतल के दिए, लोटा, शेषनाग और दान राशि चुरा ली थी। शिकायतकर्ता डॉ. सम्राट सिंह की तहरीर पर मुकदमा (अपराध संख्या 302/25, धारा 305 डी बीएनएस) दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गहन तफ्तीश के आधार पर तीन आरोपियों—समीर, नाजिम और सैफ अली उर्फ छोटा—को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। बरामद सामान में पीतल का शिवलिंग, दीप, लोटा, छोटी घंटी और शेषनाग शामिल हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 सूरत शर्मा, HC युनुस बेग, का0 नरेश जोशी, का0 नीरज नेगी, का0 रंगमोहन और का0 सुरेंद्र लाल शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित कार्यशैली और सतर्कता को दर्शाती है।
(शब्द: 150)
कामयाबी : हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मंदिर चोरी की गुत्थी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
