रविवार दोपहर अपने सात माह के बच्चे को सात लेकर भीख मांग रही महिला का बच्चा चोरी हो गया। भीख मांग रही महिला से एक अज्ञात महिला ने 40 रुपये देकर आटा लाने का लालच देकर उसका बच्चा चोरी कर ले गई। महिला आटा लेकर वापस लौटी तो उसका 7 माह बच्चा नही मिला। आसपास तलाश करने पर भी उसका पता नही चल सका।
पीड़िता की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने बच्चा चोरी का केस दर्ज किया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा बच्चे की जल्द तलाश करने को विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी ने कहा कि मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही घटनास्थल के आसपास एवं बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगालते हुए हर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है।