हरिद्वार। नाबालिग लड़की से गैंगरेप एवं पोक्सो एक्ट में फरार चल रहा एक आरोपी बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी उस्मान को कोर कॉलेज के सामने के गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ गांव में पानी के कैंपर सप्लाई का काम करने वाले दो युवकों ने बीते माह 30 अप्रैल की रात एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपों के आधार पर धारा 363, 366, 376 (3)आईपीसी व 5छ/6पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया था।